परिचय-
आधुनिक अंगमर्दक चिकित्सा के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने आप भी मस्तिष्क की रेखा पर दबाव देकर कई प्रकार के मस्तिष्क से सम्बन्धित रोग हो ठीक कर सकता हैं।
मस्तिष्क की वे बिन्दु जिन पर रोगी व्यक्ति अपने आप दबाव देकर उपचार कर सकता है इस प्रकार हैं-
मस्तिष्क के मध्य रेखा की बिन्दु पर दबाव-
आधुनिक अंगमर्दक चिकित्सा के अनुसार मस्तिष्क के मध्य रेखा की बिन्दु पर रोगी व्यक्ति अपने आप दबाव देकर रोग का उपचार कर सकता है। इस उपचार को करने के लिए सबसे पहले रोगी को घुटने के बल बैठ जाना चाहिए। फिर इसके बाद मस्तिष्क की मध्य रेखा से सम्बन्धित बिन्दु ललाट की कशेरूका सिर के शीर्ष भाग तक की मध्य रेखा तक फैला होता है। इस क्षेत्र पर दबाव देने के लिए 6 बिन्दु होते हैं। इसके बाद बिन्दुओं पर दबाव देने के लिए सबसे पहले रोगी को अपने दाहिने हाथ की तर्जनी, मध्यम तथा अनामिका उंगलियों पर बाएं हाथ की ही इन तीनों उंगलियों को इन बिन्दुओं पर और इसके बाद फिर प्रत्येक बिन्दु पर तीन सेकेण्ड के लिए दबाव देना चाहिए। फिर इस उपचार के तरीके को तीन बार दोहराना भी चाहिए। आधुनिक अंगमर्दक चिकित्सा के अनुसार मस्तिष्क के मध्य रेखा की इन बिन्दुओं पर दबाव सिर की सतह पर समान कोणों के रूप में देना चाहिए।