15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई

तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली
ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई
इसकी खुशबू सातों जनम में.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली
ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई
इसकी खुशबू सातों जनम में.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाईमेरा देश-है इससे प्यार मुझको,
अल्लाह की हुंकार रामायण की कथा
वृन्दावन का रास,गोपियों की व्यथा,
त्योहारों की धूम,दिवाली के दिए,
होली के रंगों बिना कोई क्या जिए,
ये सब मेरी दुनिया की आवाज़ हैं,
इस पर ही तो होता मुझको नाज़ है.
आई एम प्राउड टू बि एन इंडियन.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
अब तक जिसका खून न खौला
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है
बोलो भारत माता की जय
No comments
Thanks